Oppo Reno 14 Series Launch: सबकुछ जो इस स्मार्टफोन को बनाता है खास!

Oppo Reno 14 Series Launched : रोजना बदलती टेक्नोलॉजी में आज कल हर कोई अपडेटेड रहना चाहता है। और उसी से जुडी आज एक नयी खबर है। जैसा की हम जानते है की Oppo की फेमस सीरीज Reno का नया मॉडल आज लांच हो गया है। Oppo Reno 14 Series जिसमे हमें हर वह फीचर्स मिलते है। जिससे हम अपने स्मार्टफोन में पाना चाहते है। फिर वह चाहे अच्छा कैमरा, डिस्प्ले, और चाहे एक लॉन्ग लास्टिंग बैटरी हो जिसमे हमें फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिले। सब कुछ इस Oppo के नए फ़ोन में हमें मिल रहा है। तो चलिए जानते है, इस फ़ोन की कुछ ख़ास बाते और सभी फीचर्स जो हमें इस फ़ोन में मिलने वाले है। आइए जानते हैं कि इस सीरीज़ में क्या खास है और कौन-से नए फीचर्स इसे दूसरों से अलग बनाते हैं।

OPPO Reno 14 5G Series Models and Variants

ओप्पो रेनो 14 में 2 टाइप्स के मॉडल कंपनी ने लांच किये है Oppo Reno 14 एंड Oppo Reno 14 Pro.

Oppo Reno 14 5G Storage Variants and Price

  • 8GB RAM + 256GB Storage = Rs. 37999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = Rs. 39999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = Rs. 42999

Oppo Reno 14 Pro Storage Variants and Price

  • 12GB RAM + 256GB Storage = Rs. 49999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = Rs. 54999

Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro सुपर डिस्प्ले 

डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले दी गयी है। Oppo Reno 14 की बात करे तो इसमें 6.59 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जो FHD+ और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंगको सपोर्ट करता है।

Oppo Reno 14 Pro में हमें 6.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जो Reno 14 थोड़ा बड़ा है। बाकी सभी फीचर्स लगभग एक जैसे है।

कंपनी का दावा है। की दोनों ही फ़ोन्स में हमें धूप में भी अछि विजिबिलिटी मिलेगी क्युकी डिवाइस में 1200nits HBM (हाई ब्राइटनेस मोड) दी गयी है।

शानदार परफॉरमेंस के लिए दमदार प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करे तो, Reno 14 Pro में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8450 और वहीं Reno 14 में MediaTek Dimensity 8350 का दमदार प्रोसेसर दिया है। दोनों ही 4nm चिपसेट के साथ आते है, और दोनों ही प्रोसेसर स्मार्टफोन की दुनिया में लैग किलर और अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। फिर चाहे आपको गेमिंग करनी हो, चाहे एडिटिंग या मल्टीटास्किंग करनी हो सभी में ये प्रोसेसर दमदार शाबित होते है।

Oppo Reno 14

कैमरा जो उड़ा दे सबके होश 

स्मार्टफोन की बात करे तो कैमरा को कहा पीछे छोड़ सकते है कंपनी ने Oppo Reno 14 Pro में 50MP का रियर कैमरा + 50MP (3.5x टेलीफ़ोटो कैमरा) + 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है जो की OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं Oppo Reno 14 में 50MP (Sony IMX882) सेंसर के साथ रियर कैमरा + 50MP (3.5x टेलीफ़ोटो कैमरा) + 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो की OIS को सपोर्ट करता है। इसमें भी कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

दमदार बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

लम्बे इस्तेमाल के लिए कंपनी ने Reno 14 Pro में 6200mah की बड़ी बैटरी दी है जो 80W Supervooc चार्जिंग और 50W (Airvooc) वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। जिसमे कंपनी का कहना है की ये फ़ोन को मात्र 47 मिनट्स में 0-100% चार्ज कर देता है।

वहीं Reno 14 में 6000mah की बैटरी दी गयी है जो 80W Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल की तरह इस इस फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न आधिकारिक स्त्रोत और Oppo की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है। कृपया खरीदारी करने से पहले सम्बंधित विक्रेता या वेबसाइट से जानकारी की पुष्टि अवश्य करे।

Leave a Comment